थायराइड होने पर दिखते हैं ये लक्षण जानकारी से ही बचाव सम्भव है
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा पायी जाने वाली थायराइड की यह समस्या आज के समय में बहुत तेजी से फैल रही है । आमतौर पर इसके होने का पता काफी समय के बाद चलता है क्योंकि कई लोग इस तरफ ध्यान ही नही देते हैं । थायराइड का रोग हो जाने पर खून की जाँच के द्वारा इसका पता चलता है । थायराइड के दो प्रकार होते हैं हाइपर थायराइड और हाइपो थायराइड । यह शरीर में होने वाला एक तरह का हार्मोनल डिस्बैलैन्स का रोग होता है जिसमें मेटाबॉलिक डिसऑर्डर भी देखा जाता है । आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जो थायराइड होने पर प्रारम्भिक अवस्था में ही शरीर में दिखाई देने लगते हैं । इस रोग के पहले लक्षण को जानने के लिए आप आगे की स्लाइड पढ़ सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें